अपराध
बाथरूम में मिला बालक का शव, पिता ने भाई की पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप
आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के प्रेम नगर में शनिवार की दोपहर घर की छत पर पतंग उड़ा रहे नौ साल के बालक आरव का शव बाथरूम में पड़ा मिला। पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में माैत का कारण करंट लगना आया है। मगर, बाथरूम में बिजली का बोर्ड नहीं था। पिता ने भाई की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है।
पूजा वाली गली, प्रेमनगर निवासी घर के रमेश भूतल पर रहते हैं, जबकि पहली मंजिल पर छोटे भाई वीर सिंह का परिवार रहता है। रमेश ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे उनका इकलौता बेटा आरव छत पर पतंग उड़ाने गया था। काफी देर बाद भी नहीं लौटा। इस पर पत्नी और बेटी देखने गए। मगर, आरव उन्हें नहीं मिला। पूछने पर भाई की पत्नी ने जानकारी से इन्कार किया।