देहरादून। हरिद्वार के नवोदय नगर में बरसाती नदी में अवैध खनन से बने गड्ढे में 15 साल के बालक की डूबकर मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर सीधे तौर पर डीएम और एसडीएम हरिद्वार से जवाब मांगा है। लोगों का आरोप है कि लगातार अवैध खनन की शिकायतें की जा रही थी लेकिन पांच सै मीटर दूरी पर डीएम और एसडीएम हरिद्वार का दफ्तर है किसी ने एक ना सुनी। लोगों ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की और पीडित परिवार को मुआवजा देने की अपील की है।
कल रात डूबा था प्रियांशु चौहान
पुलिस के मुताबिक तीन दोस्त प्रियांशु चौहान, निवासी खालसा कॉलोनी फेस 2 सिडकुल अपने साथियों दिव्यांशु पुत्र दिनेश रावत निवासी उपरोक्त तथा अंकित श्रीवास्तव निवासी हरि ग्रीन कॉलोनी के साथ नहाने गया था जिसमे तीनों लड़के बरसाती नदी में डूब गए जिसमे दिव्यांशु व अंकित श्रीवास्तव को लोगो द्वारा बचा लिया गया लेकिन प्रियांशु पानी में डूब गया है। रात पर बच्चे को तलाश गया लेकिन सुबह उसका शव करीब सात बजे निकाल लिया गया।