उत्कृष्ट विकास कार्य करने पर जहाँगीरपुर देहात पंचायत को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जनपद गौतमबुद्धनगर की उत्कृष्ट विकास कार्य करने वाली ग्राम पंचायत जहाँगीरपुर देहात नगलिया के ग्राम प्रधान श्रीनिवास को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से लखनऊ में सम्मानित किया। गौरतलब है कि जनपद गौतमबुद्धनगर में उत्कृष्ट विकास कार्य करने वाली पांच ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सम्मानित किया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को पुरस्कृत किया गया। मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कचैड़ा वारसाबाद,प्यावली ततारपुर, कलौदा, जहांगीरपुर देहात और मारहरा ग्राम पंचायत को शासन स्तर से चिह्नित किया गया था।शासन ने योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों से आनलाइन आवेदन मांगे थे। जिसमें जिले की सभी ग्राम पंचायतों ने हिस्सा लिया।प्रदेश के सभी जनपदों में से पांच- पांच ग्राम पंचायतों का चयन हुआ था।