फोटोग्राफी की गोली मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। झालावाड़ कस्बा डग क्षेत्र के पठारी मोहल्ले में 24 अप्रैल को शादी की कलश यात्रा में फोटोग्राफी कर रहे व्यक्ति शम्भू सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी लसुडिया थाना डग की सरेआम गोली मारकर हत्या के फरार आरोपी सोहेल खान पुत्र नियामत खान (29) निवासी पठारी मोहल्ला थाना डग, फैजल खान उर्फ हिदायत पुत्र अय्यास खान (22) निवासी घाटाखेड़ी थाना डग एवं फारूख पुत्र अयूब खान (29) निवासी सांकरिया थाना गंगधार को गठित टीमों द्वारा सोमवार को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में पूर्व में एक विधि विरूद्ध संर्घषरत बालक को डिटेन करने में सफलता अर्जित की गई।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 25 अप्रैल को किशन सिंह निवासी लसुडिया थाना डग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डग पर एक रिपोर्ट पेश की कि उसका बड़ा भाई शम्भू सिंह शादियों में वीडियोग्राफी का कार्य करता था। दिनांक 24 अप्रैल को दीपक मेहर निवासी गंगधार वालों के साथ उसके रिश्तेदार प्रकाशलाल मेहर निवासी डग के यहां पर शादी की वीडियोग्राफी करने आया था। शाम को करीब 05.15 बजे एक नीले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में आये अज्ञात व्यक्तियों ने आते ही उसके भाई को पिस्टल से गोली मार फरार हो गए। इस पर थाना डग पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी तोमर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के सुपरविजन एवं सीओ गंगधार जयप्रकाश के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। जिसमें सीओ भवानी मण्डी प्रेमचंद, सीओ पिडावा सुनील कुमार, थानाधिकारी डग, गंगधार, खानपुर, उन्हेल एवं जिला स्पेशल टीम को शामिल किया गया।
गठित टीमों द्वारा मन्दसौर, उज्जैन, इन्दौर, प्रतापगढ़ और सम्पूर्ण जिले झालावाड़ में आरोपियों की तलाश में दबिशें दी गईं। तकनीकी संसाधनों की सहायता से और आरोपियों की धरपकड़ के लिए सघन नाकाबन्दी, सर्च अभियान, सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर वाहन व आरोपियों की पहचान की गई। टीमों द्वारा लगातार अथक प्रयास करते हुए सोमवार को रिंग रोड, उज्जैन, मध्यप्रदेश से आरोपी सोहेल खान, फैजल खान उर्फ हिदायत और फारूख को जिला स्पेशल टीम एवं थाना गंगधार टीम द्वारा डिटेन किया गया।
घटना में मुख्य आरोपी सोहेल खान के खिलाफ हथियार तस्करी, मादक पदार्थ तस्करी, हत्या के प्रयास सहित कुल 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। ये प्रकरण झालावाड़ के थाना डग, कोटा के बोरखेड़ा, और महाराष्ट्र के नागपुर जिले के थाना कोराडी और नंदनवन में दर्ज हैं। सरेआम गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।