ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
जनसुनवाई में सीईओ ने निपटाईं शिकायतें
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को प्राधिकरण में जन सुनवाई की। सेक्टर जीटा टू के भूखंड आवंटी सीईओ से मिले और पजेशन दिलाने की मांग की। सीईओ ने प्राधिकरण बोर्ड से अनुमति लेकर शीघ्र ही उचित निर्णय लिए जाने की बात कही। ओमीक्रॉन वन ए के फ्लैट आवंटियों ने भी रिफंड की मांग की, जिस पर सीईओ ने बोर्ड से अनुमति लेकर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया। छह फीसदी आबादी भूखंड पर पजेशन न मिलने की एक किसान की शिकायत पर सीईओ ने नियोजन विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सेक्टर दो के ई व एफ ब्लॉक के निवासियों ने सेक्टर में मूलभूत सुविधाएं न होने की शिकायत की, जिस पर सीईओ ने परियोजना विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एसीईओ प्रेरणा शर्मा भी मौजूद रहीं।