अपराधग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर के घर से नकदी और जेवरात चोरी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर -36 में रहने वाले एक इंजीनियर के मकान से नगदी और जेवरात चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। घर के बाहर लगे सीसीटीवी में चोर कैद हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
सेक्टर -36 में विपिन कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वह हिसार स्थित एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है। इंजीनियर ने बताया कि शुक्रवार को उनकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी। घर पर उनका भांजा था। शुक्रवार की शाम उनका भांजा दरवाजा लॉक कर खाना खाने के लिए बाहर गया था। इस बीच चोर उनके घर से सोने चांदी के जेवरात समेत करीब दस लाख का सामान चोरी कर ले गए। मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में चोर अंदर घुसते हुए दिखाई दिए हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।