युवती को होटल में ले जाने की कोशिश की, मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेश

युवती को होटल में ले जाने की कोशिश की, मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। बस में साथ बैठकर आ रही हरदोई की युवती से मेलजोल बढ़ाकर लखीमपुर खीरी निवासी शख्स ने बरेली होटल में साथ खाना खाया। अपने एक साथी को कोहाड़ापीर से बुला लिया। दोनों ने युवती से छेड़खानी की। उसे खींचकर होटल में ले जाने की कोशिश की। इस पर युवती ने हंगामा कर दिया। बारादरी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, दूसरा आरोपी फरार हो गया।

रविवार रात हरदोई निवासी युवती रोडवेज बस से सेटेलाइट पुलिस चौकी के पास उतरी। वह मेरठ से जॉब करके घर लौट रही थी। बस में लखीमपुर खीरी जिले का पलिया निवासी सरनजीत सिंह भी युवती के साथ बैठकर आया था। सफर के दौरान सरनजीत ने युवती से मेलजोल बढ़ा लिया। यहां सेटेलाइट स्टैंड पर उसने युवती के साथ ही एक ढाबे पर खाना खाया। इस बीच सरनजीत ने अपने साथी बरेली के कोहाड़ापीर निवासी जावेद बेग को भी बुला लिया।

सेटेलाइट चौराहे पर कॉलगर्ल और किन्नरों का रात भर आतंक रहता है। वह बेतरतीब कपड़े पहनकर खड़े रहते हैं। यात्रियों व राहगीरों को इशारा करके बुलाते हैं। अक्सर इनके झगड़े सामने आते रहते हैं। रविवार रात जब युवती से छेड़खानी की घटना हुई तो लोग इसे भी कॉलगर्ल से जुड़ा मामला मानकर हल्के में लेते रहे। पुलिस ने भी शुरू में युवती की बात को गंभीरता से नहीं लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button