जालंधर। थाना भोगपुर में देर रात पुरानी रंजिश में युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जसपाल सिंह उर्फ शालू के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मोगा रेलवे फाटक के पास युवक को हथियारबंद हमलावरों ने गोलियां मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। वहीं इस घटना को लेकर देहात के एसएसपी हरकमल सिंह खख ने बताया कि इन युवकों के बीच आपसी दुश्मनी के कारण कोई झगड़ा हुआ था।
जिस कारण कुछ युवकों ने जसपाल सिंह उर्फ शालू की गोलियां मार कर हत्या कर दी। मामले में थाना भोगपुर पुलिस ने जांच के बाद 4 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्यों की भी तलाश की जा रही है। कहा जा रहा है कि शालू के कुछ गोलियां सिर में लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।