अपराधउत्तर प्रदेश
डांसर के साथ की दरिंदगी, बंधक बनाकर देहव्यापार के लिए बनाया दबाव, मुकदमा दर्ज
आगरा। गाजियाबाद की डांसर के साथ दरिंदगी हुई। उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा गया। वो जिस इवेंट मैनेजर के भरोसे आगरा आई थी, वो ही हैवान निकला। उसकी पत्नी भी इस कृत्य में शामिल रही। डांसर की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी कथित इवेंट मैनेजर को जेल भेज चुकी है। उसकी पत्नी मीरा फरार है।
फतेहाबाद मार्ग स्थित राजकमल अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 107 में डांसर के साथ जो कुछ हुआ, उसे भुलापाना आसान नहीं है। पीड़िता ने बताया कि तीन दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। आरोप है कि विनय गुप्ता और उसकी पत्नी मीरा गुप्ता उस पर देहव्यापार का दबाव बना रहे थे। डांसर ने पुलिस को बताया कि वह पेशेवर डांसर है। इवेंट कंपनियों के साथ मलेशिया, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात, मालदीव, मस्कट समेत कई देशों में स्टेज पर प्रस्तुति दे चुकी है। वह 29 सितंबर को दुबई से लौटी थी।