नोएडा में एक युवती समेत पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
नोएडा। युवक की आत्महत्या के मामले में युवती सहित उसके पांच परिजनों के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने अदालत के आदेश पर कार्रवाई की है।
बहलोलपुर चोटपुर कॉलोनी निवासी राधा कृष्ण गुप्ता ने बताया कि उनका 25 वर्षीय बेटा योगेंद्र गुप्ता उत्तराखंड के रामनगर फाइनेंस कंपनी में काम करता था। वहां पर ही किराए के कमरे में रहता था। उसने छह जुलाई 2021 को कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। राधा कृष्ण का कहना है कि उनके बेटे का पड़ोस में रहने वाली अंजलि उर्फ मन्नू के साथ प्रेम प्रसंग था। आरोप है कि अंजलि उनके बेटे को शादी करने का झांसा देकर कभी पैसे तो कभी आभूषण की मांग करती थी। जब योगेंद्र ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो अंजलि ने शादी करने से मना कर दिया। आरोप है कि अंजलि और उसके परिजनों ने योगेंद्र को झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी। आरोपियों ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। इसके चलते उसने अपनी जान दे दी। राधा कृष्ण का आरोप है कि आरोपी पक्ष ने ही उनके खिलाफ फेज तीन थाने में एक केस दर्ज करवा दिया था। इसको लेकर पीड़ित ने भी पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर कृष्ण ने अदालत में गुहार लगाई। अब अदालत के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।