नोएडा में सुपरटेक के सीएमडी के खिलाफ फ्लैट देने के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
नोएडा। फ्लैट देने के नाम पर 49 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने सुपरटेक बिल्डर के सीएमडी आरके अरोड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले में होम लोन देने वाली इंडियाबुल्स फाइनेंस कंपनी भी जांच के घेरे में है। अहम है कि हाल में ही सुपरटेक बिल्डर के सीएमडी के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-58 में भी रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
पुलिस के मुताबिक पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली सेक्टर-49 से शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि उन्हें नोएडा में एक फ्लैट लेना था। उनका संपर्क सुपरटेक बिल्डर से हुआ। सुपरटेक की तरफ से बताया गया कि सेक्टर-118 में सुरपरटेक रोमानो प्रोजेक्ट में कई फ्लैट हैं। दोनों पक्ष में बातचीत के बाद 49 लाख रुपये में फ्लैट की बुकिंग की गई। पंकज ने इसके लिए इंडियाबुल्स फाइनेंस कंपनी से होमलोन लिया। आरोप है कि सुपरटेक बिल्डर ने यह फ्लैट उनके बजाय किसी दूसरे को बेच दिया। साथ ही इंडियाबुल्स ने इसी फ्लैट के दूसरे खरीदार को भी होमलोन जारी कर दिया। पीड़ित को अब तक फ्लैट नहीं मिला।
नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-49 में सुपरटेक बिल्डर के सीएमडी आरके अरोड़ा व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में इंडियाबुल्स फाइनेंस कंपनी की भूमिका की भी जांच की जा रही है