
बागपत। निकाह के डेढ़ साल बाद दहेज में कार और पांच लाख रुपये नहीं मिलने पर विवाहिता मुस्कान (24) की ससुराल वालों ने हत्या कर दी। उसका शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। मृतका के परिजनों ने सिंघावली अहीर थाने में पति समेत पांच ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। बागपत के मोहल्ला केतीपुरा के रहने वाले शौकीन ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसने अपनी बेटी मुस्कान का निकाह बिलौचपुरा गांव के सुहेब के साथ किया था। निकाह में 30 लाख रुपये से अधिक रुपये खर्च किए गए।
आरोप लगाया कि निकाह के बाद से ही मुस्कान के ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर उत्पीड़न करने लगे और तलाक की धमकी देने लगे। इसको लेकर मुस्कान कई बार मायके आकर रही। आरोप लगाया कि गर्भवती होने पर ससुराल वालों ने जबरन दवाई देकर मुस्कान का गर्भपात भी कराया। इसको लेकर झगड़ा होने के बाद वह मायके आ गई और तीन दिन पहले समझौता होने के बाद ससुराल गई। आरोप है कि मंगलवार देर रात बिलौचपुरा गांव में ससुराल में मुस्कान की पिटाई करने के बाद फांसी लगाकर हत्या कर दी गई।
उसका शव कमरे में लटका हुआ मिला। इसका पता चलने पर वहां पहुंचे तो ससुराल वाले भाग गए। तहरीर मिलने पर सिंघावली अहीर पुलिस ने मृतका के पति सुहेब, ससुर शहजाद, सास रुखसाना, देवर सुहेल और ननद सानिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतका के पिता ने बताया कि निकाह के बाद हुए विवाद में समझौता होने के बाद मुस्कान को जब भी ससुराल भेजा गया तो उसका पति तीन चार दिन बाद बेल्ट और डंडों से पीटने लगता। इसके बारे में कई बार उसे समझाया भी गया, लेकिन वह नहीं माना। मौत होने से कई दिन पहले भी मुस्कान को बेल्ट से पीटा गया था।