ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा स्थित ” सेंट जोसेफ स्कूल” में 3 दिन से चल रही सी. आई.एस.सी. ई राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिताओं का समापन
ग्रेटर नोएडा स्थित ” सेंट जोसेफ स्कूल” में 3 दिन से चल रही सी. आई.एस.सी. ई राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिताओं का समापन दिनांक 20-10-22 को गरिमामय ढंग से हुआ । समारोह में कई राज्यों की टीमो ने हिस्सा लिया जिसमें जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल के प्रतिभागी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की टीम में सम्मिलित थे। तीनों ही वर्गों में उत्तर प्रदेश की टीम विजयी रहीं । जिसमें जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल की छात्राएं गरिमा मौर्य, वंशिका, अक्षिता चौधरी, इशिका ने भाग लेकर विद्यालय तथा उत्तर प्रदेश को विजयी बनाया। इसमें गरिमा मौर्य को एस.जी.एफ.आई प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। जिला स्तरीय खेल संयोजक,जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य आदरणीय रोजी मान थाॅमस ने आए हुए सभी प्रतिभागियों को बधाइयां देते हुए प्रतियोगिता का समापन किया।