मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 56वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. इस मुकाबले में MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शानदार लय में नजर आए. उन्होंने अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
इन बल्लेबाजों को किया आउट
कोलकाता के खिलाफ बुमराह ने 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी किया. यह टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मुंबई के तेज गेंदबाज ने 15वें ओवर में नितीश राणा (43), आंद्रे रसेल (9) को और 18वें ओवर में शेल्डन जैक्सन (5), पैट कमिंस (0) और सुनील नरेन (0) को पवेलियन भेजा.
टी20 में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
- 5/10 vs केकेआर, मुंबई- 2022
- 4/14 vs दिल्ली, दुबई- 2020
- 4/20 vs राजस्थान, अबू धाबी- 2020
कुछ खास नहीं गुजरा था टूर्नामेंट
आज के मुकाबले से पहले आईपीएल 2022 में बुमराह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने 10 मुकाबलों में 304 रन खर्च कर सिर्फ 5 विकेट अपने नाम किए थे. अब 11 मुकाबलों में उनके 10 विकेट हो गए हैं. आईपीएल 2022 में अभी तक बुमराह ने 7.41 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. कुछ मुकाबलों में वह काफी महंगे सबित हुए हैं.
- मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ.
- कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती.