बुलंदशहर: बोरे में मिली बसपा नेता की लाश, एक दिन पहले दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

बुलंदशहर: बोरे में मिली बसपा नेता की लाश, एक दिन पहले दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में एक बसपा नेता का शव बोरे से बरामद हुआ है। बसपा नेता की लाश मिलने के बाद बुलंदशहर जनपद में हड़कंप मच गया।

आपको बता दें कि बुलंदशहर जनपद के खुर्जा शहर के मोहल्ला कोट निवासी बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष एक दिन से लापता थे। परिजनों ने इस मामले में शुक्रवार की रात थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं, शनिवार शाम को उस्मापुर गांव के निकट बंबे के पास हाजी बाबू का शव बोरे में बंद मिला। इसके बाद परिजनों ने अपहरण व हत्या का आरोप लगाया है।

मृतक नेता के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 70 वर्षीय हाजी मोहम्मद उमर उर्फ हाजी बाबू कालिंदी कुंज कॉलोनी में किसी से मिलने के लिए स्कूटी से निकले थे। देर शाम तक वापस ना आने पर परिवार के लोगों ने फोन पर संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं आया। तभी परिजनों द्वारा कालिंदी कुंज में जिनसे मिलने जा रहे थे, उनसे जानकारी ली गई तो वह वहां भी नहीं पहुंचे थे।

पुलिस को बसपा नेता का मिला मोबाइल

इसके बाद परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस को हाजी बाबू के लापता होने की जानकारी दी। परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। देर रात को पुलिस टीम ने जांच की तो कालिंदी कुंज कॉलोनी में हाजी बाबू का मोबाइल बरामद हुआ। आस-पास के सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी।

बसपा नेता का मोबाइल मिलने की सूचना मिलने पर एसपी देहात बजरंग बली चौरासिया और सीओ दिलीप सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसपी देहात की ओर से चार टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी गई। शनिवार शाम को पुलिस टीम जांच कर रही थी कि तभी किलागांव रोड से होते हुए उस्मापुर की ओर जाने वाले रास्ते के पास उस्मापुर बंबे के किनारे हाजी बाबू की स्कूटी खड़ी मिली।

पुलिस ने स्कूटी बरामद कर तलाश की तो कुछ दूरी पर बोरे में संदिग्ध चीज दिखाई दी। पुलिस ने बोरे को खोलकर देखा तो उसमें हाजी बाबू का लहूलुहान शव था। पुलिस ने बसपा नेता के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। पुलिस ने हत्या के शक पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button