अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

गाजियाबाद: हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में सेंधमारी, बाउंड्री वॉल के पास खोदी मिली 4 फीट की सुरंग

गाजियाबाद में भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है. एयरबेस की दीवार के पास चार फुट गहरी सुरंग मिली है. एयरबेस के साथ सटी इरशाद कॉलोनी के निवासियों ने जैसे ही यह सुरंग देखी, उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया. फिलहाल पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें मामले की जांच में जुटी है. इस घटना को एयरबेस की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश माना जा रहा है. भारतीय वायुसेना की शिकायत पर टीला मोड़ थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

कई एजेंसियां जांच में जुटी

सहयोगी वेबसाइट डीएनए के अनुसार गाजियाबाद पुलिस में डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि एयरबेस (Hindon Air Base) की दीवार पूरी तरह सेफ है. उसके टूटने के कोई निशान नहीं हैं. जांच शुरू करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. पुलिस के साथ ही आईबी, यूपी एटीएस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें मामले की जांच कर रही हैं. देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने की वजह से इसे हाई प्रायोरिटी पर रखा गया है.

एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस

बता दें कि हिंडन एरिया में वायुसेना की पश्चिमी कमान का मेन एयरबेस (Hindon Air Base) है. यह एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस भी है. इस एयरबेस से लड़ाकू जहाजों और हेलीकॉप्टरों की उड़ानें नियमित रूप से संचालित होती रहती हैं. साथ ही कमर्शल प्लेन भी इस एयरबेस से उड़ान भरते हैं. दिल्ली- एनसीआर एरिया को एरियल डिफेंस देने की जिम्मेदारी इसी एयरबेस के ऊपर है.

कहीं स्लीपर सेल का हाथ तो नहीं?

सूत्रों के मुताबिक इस घटना में आतंकियों के स्लीपर मॉड्यूल का हाथ माना जा रहा है. जो पहले से एयरबेस (Hindon Air Base) के आसपास के इलाके में रह रहे होंगे और अपने आकाओं के इशारे पर हिंडन एयरबेस में बड़ी हरकत करने के लिए सक्रिय हो गए. इससे पहले पठानकोट के एयरबेस पर बड़ा हमला हुआ था, जिसमें वायुसेना को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. उसके बाद से देशभर के एयरबेस की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights