प्रेमी ने गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार, प्रेमिका ने चाकू मारकर किया घायल
हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक ने दूसरे समुदाय की किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। किशोरी के गर्भवती होने पर शादी से इंकार कर दिया। किशोरी की मां आरोपी के घर पहुंची, तो मारपीट कर भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी दलित महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया गया कि मोहल्ला हाथा हकीम निवासी समीर पुत्र कलीम शाह ने शादी का झांसा देकर उसकी नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया। बेटी गर्भवती हुई, तो उसने फटकार लगाते हुए पूछताछ की। तब बेटी ने पूरी घटना बताई।
इस पर महिला गुरुवार शाम को शादी की बात करने के लिए युवक के घर गई, जहां पर आरोपी के परिजन ने उसे गाली गलौज कर भगा दिया। घटना की जानकारी होने पर युवक दिल्ली से लौटने के बाद प्रेमिका के घर पर पहुंचा। वहां पहुंचकर प्रेमिका और उसके परिजनों पर चाकू से हमला कर दिया।
पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा है। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म और दलित एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।