ईएमसीटी द्वारा अरिहंत अम्बर सोसाइटी में किया गया स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
“आज स्वतंत्रत दिवस की पूर्व संध्या पर जागरूक और ज़िम्मेदार नागरिकों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया, आज इस कैम्प का आयोजन ईएमसीटी (एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट) और डी॰ एस॰ ब्लड बैंक द्वारा अरिहंत ऐम्बर सोसाइटी वेलकेयर ग्रूप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया जिसमे निवासियों ने खूब बढ़ चढ़ कर रक्तदान की मुहिम में अपनी भागीदारी दी l
ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष आज़ादी के 75 वर्ष पर रक्त दान द्वारा सभी शहीदों को एक अनूठी श्रद्धांजलि दी जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन और सैनिक जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी ।
आज इस अवसर पर प्रत्येक रक्तदाता को डी॰एस॰ एवं ईएमसीटी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक शील्ड, ब्लड डोनेशन कार्ड और सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए ।
आज इस अवसर पर आशुतोष श्रीवास्तव , पुरूषोतम सती , तुषार, विशाल, अमित पाण्डेय , अंकित कैम्प में शामिल रहे