हरदोई: BJP नेता ने CM योगी पर की अभद्र टिप्पणी, ऑडियो वायल होने के बाद अरेस्ट
हरदोई में एक भाजपा नेता का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहा है। इस पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वह भाजपा का अतरौली मंडल (विस क्षेत्र संडीला) का उपाध्यक्ष और साधन सहकारी समिति लिमिटेड गोढ़वा का अध्यक्ष अमल शुक्ला है। वहीं उसने इसे साजिश करार दिया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कोशलपुरी निवासी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें अमल पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इसमें कहा गया है कि संबंधित ऑडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें अमल किसी से बातचीत करते वक्त सीएम के बारे में टिप्पणी कर रहा था। वायरल ऑडियो में कब और किसके बीच बातचीत है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। उधर, अमल का कहना है कि ऑडियो में उनकी आवाज ही नहीं है।
एसपी केशव चंद गोस्वामी के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही नियमानुसार कारवाई की जाएगी। अमल खुद को एमएलसी का प्रतिनिधि बताता है। वहीं, हरदोई के भाजपा के विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने अमल के प्रतिनिधि होने से इंकार किया है। उनका कहना है कि मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।