बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर पर्स, अंगूठी समेत कीमती सामान की लूट की
बिहार। वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित लंगड़ी पाकड़ के पास कुछ बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी से लूटपाट की है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की उम्र महज 25 से 30 साल के बीच में बतायी जा रही है। अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से बाइक, मोबाइल, पर्स, अंगूठी और अन्य कीमती सामान लूट लिया और घटनास्थल से फरार हो गए।
पुलिस घटना की जांच में जुटी
घटना के बाद आसपास के लोग और राहगीर एकत्र हो गए। फिर उन्होंने डायल 112 और लालगंज थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, लूट के शिकार फाइनेंस कर्मी की पहचान वैशाली के परशुरामपुर निवासी राजशेखर कुमार के रूप में हुई है। राजशेखर कुमार महुआ में एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं और ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहे थे।
अपराधियों ने ओवरटेक करके रोकी बाइक
राजशेखर कुमार ने बताया कि वह महुआ से अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी लंगड़ी पाकड़ के पास दो बाइक पर सवार करीब पांच अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद अपराधियों ने राजशेखर के साथ मारपीट की और उनसे बाइक की चाबी, मोबाइल, पर्स, अंगूठी और अन्य सामान लूट लिया। राजशेखर ने बताया कि लूट के दौरान अपराधी उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहे थे और मास्क पहने हुए थे। उनके पर्स में 2,000 रुपये, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और कंपनी का आई कार्ड था।
आरोपियों की उम्र 25 से 30 साल के बीच
फाइनेंस कर्मी ने पुलिस को बताया कि लूटपाट करने वाले अपराधियों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी। सभी ने मास्क लगा रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अमृतपुर की दिशा में फरार हो गए। वहीं, लालगंज थाना के पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस के मुताबिक, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।