भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने किसानों की समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण में की वार्ता
किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश मिडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि आज भारतीय किसान यूनियन अंबावता की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण मे प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह के निर्देश पर हुई जिसमें एसीईओ मोनिका रानी एसीओ रविंद्र सिंह ओएसडी मेहराम सिंह जीएम प्रोजेक्ट के के सिंह डीजीएम एके सिंह रणवीर सिंह तहसीलदार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा की पीछे चुनावों की वजह से काफी समय से बैठक नहीं हो पाई थी पिछली समस्या और किसानों की समस्याओं को लेकर जिसमें मुख्य 64•7% अतिरिक्त मुआवजा के संबंध में एसीईओ महोदय मोनिका रानी ने बताया की अतिरिक्त प्रति कर के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई पूरी हो गई है बहुत जल्द फैसला होने की उम्मीद 10% विकसित भूखंड के संबंध में शासन को रिमाइंडर भेजा जा चुका है बैकलीज के पुराने मामले को लगभग पूरा कर लिया गया है नए मामलों का काम भी शुरू हो गया है किसानों के बच्चे को प्रशिक्षित करने के लिए आईटीआई संस्थान के लिए मुराद गढ़ी गांव के निकट जमीन चिन्हित कर दी गई किसान भवन के संबंध में जल्द जमीन चिन्हित कर किसान भवन को बनवाया जाएगा गांवो को स्मार्ट विलेज के तहत विकसित करने के लिए भारतीय किसान यूनियन अंबावता की मांग पर दूसरे चरण में जगनपुर अफजलपुर अट्टा गुजरान गुनपुरा नौरगपुर सलारपुर चपरगढ सहित 7 गांवों को चिन्हित किया गया है गावो का संपूर्ण विकास प्राधिकरण कराएगा किसानों को मिलने वाले भूखंडों के डेवलपमेंट चार्ज को कम करने की मांग का अध्ययन भी प्राधिकरण कर रहा है किसानों को मिलने वाले 33 साला योजना के लाभ के लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है किसानों को जमीन के बदले मिलने वाले भूखंडों को जिस गांव की जमीन अधिग्रहण हुई है उसी गांव के निकट लगाने की संतुष्टि भी प्राधिकरण ने की है गांवो में बनने वाली स्मार्ट लाइब्रेरी के लिए पहले चरण में जगनपुर अफजलपुर डूंगरपुर रीलका सलारपुर मूंजखेड़ा गांवो में लाइब्रेरी बनाई जाएंगी इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि वार्ता काफी सार्थक रही प्राधिकरण को सभी मुद्दों का गंभीरता से निपटारा करना चाहिए किसानों की समस्या पिछले लंबे समय से चली आ रही इस मौके पर राजेंद्र नागर विनय तालान बृजेश भाटी प्रताप नागर जयवीर नागर महिपाल कसाना ऋषि पाल कसाना ब्रह्मपाल कसाना पूनम भाटी कृष्ण नागर भूपेंद्र शर्मा विपिन कसाना बबलू कसाना आदि लोग मौजूद रहे!