भारतीय किसान यूनियन ने 10 अक्टूबर को होने वाले महा आंदोलन के लिए नोएडा के मोहियापुर गांव छपरौली याकूबपुर गांव में पंचायत की गई
भारतीय किसान यूनियन ने 10 अक्टूबर को होने वाले महा आंदोलन के लिए नोएडा के मोहियापुर गांव छपरौली याकूबपुर गांव में पंचायत की गई जिसकी अध्यक्षता चौधरी जय चंद सिंह ने एवं संचालन योगेश भाटी ने किया आज हम सभी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो वहां पर उपस्थित समस्त बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं के द्वारा दिए गए सम्मान और प्यार से सभी अभिभूत हुए। तथा गांव वालों के द्वारा फिर एक बड़े आंदोलन की मांग को मानते हुए आने वाली 10 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे के नीचे समस्त गौतम बुद्ध नगर के किसान एवं मजदूरो के द्वारा तीनों प्राधिकरणो एवं प्रशासन की गलत नीतियों के खिलाफ तथा 64.7% अतिरिक्त मुआवजा 10% किसान कोटे के आवासीय भूखंड 2013 की भूमि अधिग्रहण कानून के तहत चार गुना मुआवजा युवाओं को रोजगार शोर की भूमि का मुआवजा वितरण आदि मुद्दों को लेकर आर पार का आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना एनसीआर अध्यक्ष मटरू नागर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजे प्रधान जिला अध्यक्ष अनित कसाना प्रदेश प्रवक्ता राजीव मलिक युवा जिला अध्यक्ष ललित चौहान महासचिव बेली भाटी जिला मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान योगेश भाटी महेश खटाना विपिन तवर राजू चौहान रविंद्र भाटी नवनीत खटाना प्रमोद सफीपुर रविंद्र प्रधान जगत प्रधान महेंद्र देवेंद्र महाराज सिंह हरिचंद दयाराम नेताजी कालूराम मास्टर सोनू कसाना अमित जैलदार एडवोकेट संदीप चपराना प्रवीण चपराना प्रवीण बाबा दिलीप नलगड़ा बेगराज प्रधान सोनू गुलावली मनोज शर्मा प्रेमचंद शर्मा वीरेंद्र महेश राकेश भडाणा ओंकार मास्टर सैकड़ों किसान मौजूद रहे