इस वजह से डांटा पिता ने, और बेटे ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

बिहार। पूर्णिया में पढ़ाई के लिए पिता के डांटने पर बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र ने यह कदम उस वक्त उठाया जब पिता काम करने के लिए गए थे। घर लौटने पर पिता ने छात्र को कमरे में फंदे के सहारे झूलता हुआ पाया। इसे आननफानन में इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित होने के बाद मां दहाड़ मारकर रोने लगी। घटना के हाट थाना क्षेत्र के जनता के पास एक भाड़े के मकान में हुई हैं। मृतक छात्र लव कुमार (12 वर्ष) श्रीनगर थाना क्षेत्र के जंगेली निवासी चंदन गोस्वामी का पुत्र था।
लव इधर से पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता है
घटना के संबंध में छात्र के पिता चंदन गोस्वामी ने बताया कि लव कुमार कक्षा छह में पढ़ता था। मैं काम में व्यस्त में रहने के कारण लव के पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाता था। लव की मां ने मेरे पास शिकायत की लव इधर से पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता है। इसी बात को लेकर वह अपने बेटे लव को पढ़ने के लिए दबाव डाला और कहा कि पढ़ाई पर ध्यान दो। लेकिन, लव को यह बात नागवार गुजरी और देर शाम घर में पिता और मां का नहीं रहने के कारण गमछे से फांसी लगा लिया। घर आते ही मां जब बेटा को लटकता हुआ देखा तो हल्ला करने लगी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
हल्ला की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। इसे आननफानन में इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित होने के बाद मां दहाड़ मारकर रोने लगी। मृतक छात्र दो भाई एवं एक बहन में सबसे बड़ा था और स्थानीय जनता चौक पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। के हाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाए।