बैखौफ अपराधियों ने शिक्षक को गोली मारकर किया घायल, हालत नाजुक
बिहार। सीवान में बैखौफ़ अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया है। शिक्षक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना जामो थाना क्षेत्र के पलटू हाता गांव के पास की है। घायल शिक्षक की पहचान ललन मांझी के रूप में हुई है।
स्कूल से लौटने के दौरान अपराधियों ने बनाया निशाना
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षक ललन मांझी शाम में स्कूल से पढ़ाकर घर लौट रहे थे। तभी पलटू हाता गांव के पास पहुंचे ही थे की पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया, और उनपर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे। गोली लगते ही शिक्षक घायल होकर जमीन पर गिर पड़े और फिर अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल शिक्षक को इलाज के लिए सीवान सदर आस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।
पहले भी हो चुका है हमला
घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि इसके पहले भी ललन मांझी पर हमला हो चुका है। अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया था। उनके साथ मारपीट की गई थी। गनीमत रही कि शिक्षक ललन मांझी उस हमले में बाल-बाल बच गए थे। उस घटना के कुछ ही माह के बाद फिर अचानक शिक्षक ललन माझी को घेर कर अपराधियों ने गोली मार दी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में जामो थाना प्रभारी अभिनंदन कुमार ने बताया कि अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मार दी है। घटना के क्या कारण हैं, किस अपराधी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, फिलाहल स्पष्ट नहीं हुआ है। इसका पता लगाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है। इसके पूर्व में भी शिक्षक के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है।