ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रीनआर्च सोसाइटी में बनाया गया थैला बैंक
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी (आईएएस) की अध्यक्षता में चलाई गयी मुहीम थैला बैंक की स्थापना को आगे बढ़ाते हुए टेकज़ोन-4 की सेवियर ग्रीनआर्च सोसाइटी में थैला बैंक की स्थापना करके स्वामित्व लिया गया ।
थैला बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सोसाइटी में रहने वालों के द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतया रोक लगाना है और अपने सोसाइटी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त सोसाइटी बनाना है |
फीडबैक से नितिन ब्रजेश के द्वारा कूड़े के उचित निस्तारण के बारे में बताया गया जिसमे निवासियो द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। साथ ही फीडबैक फाउंडेशन से आकाशदीप के द्वारा सोसाइटी के निवासियो को कूड़े के उचित प्रबंधन व उन्हें गीला कूड़ा हरे बास्केट में, सुखा कूड़ा नीले बास्केट में, घरेलु खतरनाक कूड़ा काले बास्केट में, सैनिटरी कूड़ा लाल बास्केट में रखने हेतु जागरूक किया गया व सोसाइटी के सदस्यों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया की वह बाज़ार जाते हुए थैले का उपयोग करेंगे और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्णतया रोक लगायेंगे|
समाजसेवी रश्मि पाण्डेय ने सीईओ ग्रेटर नोएडा के इस पहल के लिए धन्यवाद दिया, और नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सिंगल यूज पोलोथीन के इस्तेमाल को बंद करना पड़ेगा, प्लास्टिक हम सभी के जीवन का हिस्सा बन गया है और इसे हमे जल्द से जल्द अपने जीवन से यथा सम्भव तरीक़े से निकलना होगा, जिसकी शुरूवात हमे अपने घर से थैला लेकर करनी पड़ेगी।
आज के कार्यक्रम में प्राधिकरण से संजीव बिधुड़ी , भारत भूषण, मनीष, चेतन त्यागी , रश्मि पांडेय, अनामिका सारस्वत, किशलय कृष्णवंशी सुधीर ठाकुर , सुबोध वर्मा , प्रिंस एवं ग्रीनआर्च निवासी उपस्थित रहे |