बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष ने योगी को तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए आमंत्रित किया - न्यूज़ इंडिया 9
उत्तराखंडराज्य

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष ने योगी को तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए आमंत्रित किया

बद्रीनाथ (Badrinath)-केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से लखनऊ (Lucknow) में उनके आवास पर मुलाकात की. उन्हें हिमालय में स्थित मंदिरों में दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया. एक बयान में यह जानकारी दी गई है.

बीकेटीसी ने बयान में कहा कि अजेंद्र अजय ने लखनऊ के अमीनाबाद और फतेहपुर में समिति की संपत्तियों के संरक्षण के लिए भी मुख्यमंत्री का सहयोग मांगा. बीकेटीसी अध्यक्ष ने शनिवार शाम हुई बैठक के दौरान आदित्यनाथ को केदारनाथ और बद्रीनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी दी.

इस मुलाकात की तस्वीर बद्रीनाथ और केदारनाथ समिति द्वारा शेयर की गई. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय जी ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की.”

पीएम मोदी को भी न्योता

इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. तब उन्होंने पीएम मोदी को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम आने का न्योता दिया था. वहीं चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की बात करें तो इस साल कई रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं. इस साल अभी तक यात्रा में अब तक 22,02,858 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

वहीं केदारनाथ धाम में अभी तक 7,58,208 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. इसके अलावा 6,19,185 श्रद्धालु बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन चुके हैं. जबकि यमनोत्री में 3,78,139 और हेमकुंड में अभी तक कुल 29,704 यात्री दर्शन कर चुके हैं. बता दें कि उत्तराखंड चार धाम की यात्रा का शुभारंभ 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया से हुई थी. जबकि इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुले थे. केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को खुले थे. बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुले थे. चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का बेहतर प्रबंध किया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button