उत्तर प्रदेश कल्चरल फोरम द्वारा दुर्गा पूजा एवं रामलीला मैं अच्छे प्रदर्शन के लिए अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट उत्तर प्रदेश कल्चरल फोरम के ऑफिस देविका गोल्ड होम्ज सोसाइटी में आज नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटीओं में हो रहे कल्चरल प्रोग्राम दुर्गा पूजा, रामलीला में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए अवार्ड प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें बेस्ट रामलीला का अवार्ड श्री राम मित्र मंडल सेक्टर 62 नोएडा को दिया गया, बेस्ट मां दुर्गा मूर्ति का अवार्ड प्रोतिची ड्रीम विला बंगाली एसोसिएशन एग्जॉटिका ड्रीमविले सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट को दिया गया, बेस्ट दुर्गा पूजा पंडाल एंड बेस्ट अरेंजमेंट का अवार्ड मैत्री पीठ जेएस गार्डन ग्रेटर नोएडा वेस्ट को दिया गया, बेस्ट इवेंट नवरात्रि फेस्टिवल का अवार्ड गुलशन बेलिना कल्चरल सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट को दिया गया ।
नवरात्रि व रामलीला के समय उत्तर प्रदेश कल्चरल फोरम के अध्यक्ष दीपक दुबे व जनरल सेक्रेटरी गीतका दुबे, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान द्वारा यह तय किया गया की गौतम बुद्ध नगर जिले में जितनी भी रामलीला और दुर्गा पूजा हो रही हैं उनको सम्मानित किया जाए इसी क्रम में जूरी मेंबर अन्नू खान, संतोष सूर्यवंशी, मनमोहन सिंह रावत, सुनील मिश्रा व मुकुल मिश्रा के साथ जहां-जहां रामलीला व दुर्गा पूजा हो रही थी उनका सर्वे किया गया सब के फोटोग्राफ्स कलेक्ट किए गए और यह तय किया गया कि जो फाइनल अवॉर्डी थे उनको आज ऑफिस में बुलाकर अवार्ड दिया जाए ।
उत्तर प्रदेश कल्चर फोरम के अध्यक्ष दीपक दुबे ने बताया की रामलीला और दुर्गा पूजा पंडाल को अच्छे प्रदर्शन के लिए चयनित कर उनको अवार्ड देने के पीछे मकसद यही है कि जो लोग मेहनत करते हैं और बड़ी खूबसूरती से प्रोग्राम को करते हैं तो उनको सम्मान देने उनका मनोबल बढ़ाने के लिए यह हमारी संस्था का कर्तव्य था जो हमने निभाया है अगले वर्ष हम लोग ज्यादा मेहनत करेंगे और ज्यादा संस्थाओं तक पहुंच पाएंगे क्योंकि यह हमारा प्रथम वर्ष था ।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश कल्चरल फोरम के बनारस संयोजक राकेश दुबे, नेफोमा सदस्य बिलाल खान व अवॉर्डी अविनाश सिंह, आयुष सिन्हा, शिवांशु गुप्ता, शिवेंद्र सिंह, मृत्युंजय पाल, सौरव राय, कौशिक, जे० हैदर रूपम दासगुप्ता, सी०बी० कमाडे, सुमन बोस आदि उपस्थित रहे