बेतिया। दोस्ती को कलंकित करने वाली घटना सामने आई। बगहा पुलिस जिले के पिपरासी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती अपनी सहेली को घुमाने की बात कहकर अपने साथ ले गई। वहां पहले से मौजूद युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। वहीं धोखेबाज सहेली ने उक्त घटना का वीडियो बनाती रही। अब उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रही है।
बताया जा रहा है कि एक युवती अपनी सहेली को खेत की तरफ घुमाने की बात कहकर अपने साथ ले गई। उसी दौरान गांव के ही धन्नु कुशवाहा और ऋषि राम नामक दो युवक उसे पकड़कर गन्ने के खेत में ले गए। युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस दौरान धोखेबाज युवती घटना का वीडियो बनाने में लगी रही। इस दौरान पीड़ित लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के खेत में काम कर रहे अन्य लोग वहां पहुंचे। लोगों को आता देख दोनों आरोपी युवक वहां से भाग निकले। युवक लड़की को खेत में छोड़ कर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद पीड़िता के परिजन लड़की को लेकर महिला थाने पहुंचे। लड़की की मां ने महिला थाने को दिए आवेदन में गांव के दो युवक एवं पीड़िता के सहेली को नामजद किया है।
आवेदन में पिता की मां का कहना है कि उसकी बेटी 10 अक्तूबर को घर पर थी। तभी उसकी सहेली निभा कुमारी उसके घर पहुंची और उसे खेत की ओर घुमाने की बात कही। सहेली उसे बहला-फुसला कर खेत की ओर लेकर गई। वहां पहले से घात लगाए युवकों ने आपत्तिजनक हरकत की। इस घटना के बाद दोनों युवक लड़की की सहेली निभा कुमारी के द्वारा बनाए गए वीडियो को दिखा कर लड़की पर दबाव बनाने लगी और बात नहीं मानी तो वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगी।
इसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी। इधर, बगहा एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र ने बताया कि लड़की के परिजनों की ओर महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस मामलें की अनुसंधान कर रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।