पोस्टमार्टम के 24 घंटे बाद रात डेढ़ बजे रिश्तेदारों को सौंपी असद और गुलाम की बॉडी, यहां दफनाए जाएंगे शव
उमेशपाल हत्याकांड के फरार आरोपी और माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद आज सुपुर्द-ए-खाक होगा। झांसी से उसे यूपी पुलिस प्रयागराज लेकर आ रही है। असद और गुलाम के शव को उसके परिजनों को सौंपा गया है। वहीं दूसरी तरफ अतीक ने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी भी दी है। कड़ी सुरक्षा के बीच असद और गुलाम को प्रयागराज लाया जा रहा है। खबर ये भी है कि अतीक की देर रात तबीयत खराब हो गई थी।
अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज के धूमनगंज थाने ले जाया गया। इस दौरान उससे मीडिया ने असद एनकाउंटर पर सवाल किया लेकिन अतीक ने एक शब्द भी नहीं बोला। भले ही उसने जुबान से कुछ ना कहा हो, लेकिन उसके चेहरे पर उदासी साफ दिखाई दे रही थी।
अतीक के भाई अशरफ ने मीडिया के सवालों का जवाब तो नहीं दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि असद अल्लाह की चीज था, उसे अल्लाह ने ले लिया।
माफिया अतीक अहमद ने पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपने बेटे असद का शव देखने और जनाजे में शामिल होने के लिए शुक्रवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष अर्जी दायर की है। न्यूज एजेंसी PTI ने इसकी जानकारी दी है।
अतीक अहमद के वकील मनीष खन्ना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शुक्रवार को जिला अदालत में आंबेडकर जयंती पर अवकाश था, इसलिए अतीक की ओर से रिमांड मजिस्ट्रेट के पास अर्जी देकर बेटे के जनाजे में शामिल होने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया है। खन्ना ने बताया कि शनिवार को यह अर्जी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में दायर की जाएगी।
असद का शव लेने झांसी पहुंचा उसका फूफा
UP STF के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए असद अहमद और गुलाम मोहम्मद के शव लेने उनके परिजन शुक्रवार की शाम झांसी पहुंचे। असद का शव लेने उसका फूफा उस्मान पहुंचा है, जबकि गुलाम का शव लेने उसका साला नूर आलम पहुंचा है। शुक्रवार की शाम अतीक के मोहल्ले कसारी मसारी में भारी संख्या में लोग जमा थे और असद का शव लाए जाने की चर्चा रही। असद का शव दफनाने के लिए कसारी मसारी कब्रिस्तान में शाम तक कब्र तैयार कर ली गई थी।