अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

घर की कुर्की शुरू होते ही पति के साथ पकड़ी गईं पूर्व प्रधान, छह माह से फरार थे गबन के आरोपित दंपती

भटहट (गोरखपुर): गुलरिहा पुलिस ने शौचालय की रकम गबन के मामले में फरार चल रहे पूर्व प्रधान के घर पर शनिवार को कुर्की की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि कुर्की के कुछ ही देर बाद एसओजी टीम ने आरोपित पति-पत्नी को दबोच लिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहां बुजुर्ग की पूर्व प्रधान गुड्डी देवी और उसके पति मनोज मोदनवाल को फरार घोषित करते हुए पुलिस ने 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके पहले तीन जनवरी को डीएम कृष्णा करुणेश के निर्देश पर 11 लाख 68 हजार रुपये की वसूली के लिए आरसी जारी किया था। तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने शौचालयों की जांच हुई थी। जांच में ग्राम निधि छह के खाते से 11 लाख 68 हजार रुपये के गबन की पुष्टि हुई थी। इसमें तत्कालीन ग्राम प्रधान व उनके पति और इंडियन बैंक की भटहट शाखा में कार्यरत भुगतान से सम्बन्धित तत्कालीन दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था।

तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी फिरदौस जहां के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए जिला कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया था। पूर्व ग्राम प्रधान गुड्डी देवी और उनके पति मनोज को बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से 112 चेक के माध्यम से 11 लाख 68 हजार रुपये निकालने का दोषी पाया था। ग्राम सचिव को रोकड़ बही और बैंक स्टेटमेंट की निगरानी न करने का दोषी पाया गया था। डीएम के आदेश के मुताबिक 23 सितम्बर 2022 को नोटिस जारी किए जाने के बावजूद ग्राम प्रधान और उनके पति ने सरकारी खाते से गलत तरीके से निकाली गई रकम डीपीआरओ कार्यालय में जमा नहीं कराई। इसे देखते हुए डीएम ने एसडीएम सदर को ग्राम प्रधान और उनके पति से गबन की कुल रकम का आधा-आधा हिस्सा उनकी चल व अचल सम्पत्ति से वसूल करने के लिए आरसी जारी किया था। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को कुर्की की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights