फर्जी पुलिसकर्मी बन जनता के लोगों से अवैध वसूली करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर-63 पुलिस ने अपने आप को पुलिस वाला बताकर जनता के लोगों से अवैध वसूली करने वाले एक अभियुक्त दिवेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी मकान नंबर 118 रानी गार्डेन गीता कॉलोनी दिल्ली को थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर पुस्ता रोड बहलोलपुर से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा स्कूटी नंबर डीएल 55बीई 5037 और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। वादी द्वारा थाना सेक्टर-63 पर एक लिखित तहरीर दी गई कि एक व्यक्ति अपने आप को पुलिस वाला बताकर दुकानदारों से पैसे वसूलता था। जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-63 पर मुकदमा अपराध संख्या 33/2023 धारा 420,384 भादवि के तहत पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने बताया कि मैं दुकानदारों को यह कहता था कि मैने अपनी स्कूटी ठीक करायी थी और 500 रूपये दिये थे मेरे 380 रुपए तुम्हारे पास बकाया रह गये थे मुझे वो पैसे दे दो नही तो जेल भेज दूंगा। दुकानदार द्वारा विरोध करने पर उन्हें अपनी पुलिस की वर्दी की फोटो दिखाकर डरा धमकाकर अवैध धन की उगाही करता हूँ। ऐसे मैने काफी लोगों के साथ पुलिस का रोब दिखाकर धोखाधड़ी की है। अभियुक्त ने अब तक 10-15 लोगों से कैश में पैसा लिया है एवं 15-20 लोगो से ऑनलाइन अपने गूगल-पे में पैसा लिया है।अभियुक्त शातिर किस्म का जालसाज अपराधी है।जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।