राष्ट्रीय
सेना ने सिक्किम में चलाया बड़ा ऑपरेशन, खराब मौसम में फंसे 800 पर्यटकों को रेस्क्यू कर बचाया
नई दिल्ली: भारतीय सेना के जवानों ने बुधवार को पूर्वी सिक्किम (Indian Army Rescue Operation For Sikkim Tourist) में ऊंचाई वाले इलाकों में फंसे हुए 800 से अधिक पर्यटकों को बचा लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, बर्फबारी और खराब मौसम के कारण ये पर्यटक पूर्वी सिक्किम के विभिन्न इलाकों में फंस गए थे, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
भारतीय सेना ने पर्यटकों को बचाया
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर द्वारा चलाया गया बचाव अभियान देर शाम तक जारी रहा और फंसे हुए सभी पर्यटकों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाया गया. अधिकारियों ने कहा कि सभी पर्यटकों को आश्रय, गर्म कपड़े, चिकित्सा सहायता और गर्म भोजन प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि फंसे हुए पर्यटकों को ठहराने के लिए सैनिकों ने अपनी बैरक खाली कर दीं.