अर्जुन रामपाल एक इंडियन एक्टर, मॉडल और फिल्म मेकर होने के साथ साथ टीवी पर्सनालिटी है। हिंदी सिनेमा में अर्जुन ने बड़ा नाम कमाया है साथ ही एक से एक बॉलीवुड में शानदार फिल्मे कर फैंस के दिल में भी ख़ास जगह बनाई है। एक्टर ने राजीव राय की रोमांटिक फिल्म ‘प्यार इश्क़ और मोहोबत’ से अपने फिल्मी करियर की शरुआत की थी इसी के साथ एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री में अपने अच्छे काम के लिए बेहद पुरस्कार भी मिले है।
बता दे, अर्जुन रामपाल के साथ एक बार फिर उच्च ऐसा हुआ है जिसके बाद उनके फैंस और चाहने वाले खुश हुए तो कही चौक गए है, दरअसल अर्जुन रामपाल काफी समय से रिलेशनशिप में थे। 2018 में हुई म्यूच्यूअल फ्रेंड्स के जरिए मुलाकात कब प्यार में बदल गई ये एक्टर को भी नहीं पता चला। बता दे, अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला काफी समय से रिलेशनशिप में है और एक दूसरे को डेट कर रहे है।
कुछ महीनो तक एक दूसरे को डेट करने के बादसाल 2019 में कपल ने अपने एक बेटे का वेलकम किया जिसका नाम उन्होंने एरिक रखा। वही एक्टर की एक्स वाइफ मेहर जेसिया से भी उनके पास दो खूबसूरत और क्यूट बेटियां है। जिनका नाम है माहिका रामपाल और मायरा रामपाल। वही जब उनकी जिंदगी में गैब्रिएला ने दस्तक दी उसके बाद उन्होंने अपनी वाइफ को छोड़ दिया। गैब्रिएला के प्यार में पड़े अर्जुन ने साल 2019 में मेहर से तलाक ले लिया और ऑफिशियली एक दूसरे से अलग हो गए।
वही अब बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस को एक बार फिर चौका देने वाली खुशखबरी दी है। दरअसल अर्जुन रामपाल 50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बने हैं। अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने कुछ समय पहले अपनी दूसरी प्रेगनेंसी का एलान कर सभी को चौका दिया था, वही बीते दिन इनके घर नन्हा मेहमान आया है। एक्टर की गर्लफ्रेंड ने बेबी बॉय को जन्म दिया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट्शरे करते हुए अर्जुन रामपाल ने लिखा- आज हमारे घर में एक छोटे से बेटे का जन्म हुआ है और मेरा बेटा और उसकी मां दोनों सेफ है। इस समय हमारी ख़ुशी सातवे आसमान पर है। यहाँ मौजूद डॉक्टर्स और नर्स का मई शुक्रिया करना चाहता हूँ। इसके बाद अर्जुन ने उन्हें प्यार देने वाली जनता का भी तहे दिल से शुक्रियादा किया।