व्यापार

Online Ration card के लिए घर बैठे करें आवेदन, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

आप सरकार की राशन कार्ड योजनाक का फायदा उठाकर कम या रियायती दामों पर चावल, गेहूं, बाजरा, चीनी और अन्य चीजें ले सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए बस अपने नाम से राशन कार्ड बनवाना होगा. हालांकि, सरकारी कार्यालयों के माध्यम से राशन कार्ड बनाने में अक्सर अधिक समय लगता है.

लेकिन अगर आप चाहे तो आपके पास इसे बनवाने का एक और बेहतरीन ऑप्शन मौजूद है. जिसकी मदद से बिना अधिक समय की बर्बादी के राशन कार्ड आपके पास होगा. आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही ऐसा करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. पूरे भारत में आप अपने शहर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.

राशन कार्ड बनवाने के लिए इन दस्तावेजों का होना जरूरी

आधार कार्ड
पैन कार्ड
परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो
आय प्रमाण पत्र
गैस कनेक्शन डिटेल्स
जाति प्रमाण पत्र
बैंक खाते का पासबुक
मोबाइल नंबर

ऑनलाइन आवेदन करने का यह है तरीका 

राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आप अपने राज्य के फूड पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. जैसे यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो आपको https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर जाने की जरूरत है. यहां से आपको कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करना होगा. राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई आईडी देने की जरुरत है.

अप्लाई करने के बाद आपको 5 से 45 रुपये तक फीस जमा करनी होगी. फॉर्म सबमिट होने के बाद इसे फील्ड वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है. वेरिफिकेशन 30 दिनों के अंदर पूरी होती है. जांच सही पाए जाने पर 30 दिन के अंदर राशन कार्ड जारी हो जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button