बॉलीवुडमनोरंजन

शादी के बंधन में बंधे अनुष्का रंजन और आदित्य सील, रॉयल शादी में मेहमान बने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के ये सितारे

बॉलीवुड में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. राजकुमार राव और पत्रलेखा के बाद अब अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) और आदित्य सील (Aditya Seal) शादी के बंधन में बंध गए हैं. आदित्य और अनुष्का की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

अनुष्का और आदित्य की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई है. वरमाला की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अनुष्का ने शादी में पेस्टल पर्पल कलर का लहंगा पहना है वहीं आदित्य ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है. वरमाला से समय आदित्य ने अनुष्का का हाथ पकड़ा हुआ है और वह उन्हें कुछ कहते नजर आ रहे हैं.

अपनी ही बारात में लगाए ठुमके

आदित्य ने अपनी बारात में ठुमके लगाए. आदित्य शादी के वेन्यू तक कार में बैठकर आए थे उसके बाद वह कार से उतरे और उन्होंने बरातियों के साथ जबरदस्त ठुमके लगाए.

बॉलीवुड सेलेब्स शादी में हुए शामिल

आलिया भट्ट अपनी बेस्ट फ्रेंड अनुष्का की शादी में बहन शाहीन के साथ पहुंची. आलिया ने शादी में येल्लो कलर की सिल्क की साड़ी पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने सिंपल सा मेकअप किया साथ ही गजरा लगाया है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. वहीं आथिया शेट्टी पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं. अनुष्का की दोस्त क्रिस्टल डिसूजा और वाणी कपूर भी शादी में शामिल हुईं. वाणी ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना वहीं क्रिस्टल ने पीच कलर का लहंगा पहना.

संगीत में आलिया भट्ट ने लगाए थे ठुमके

अनुष्का और आदित्य की शादी के फंक्शन शुक्रवार से शुरू हो गए थे. शुक्रवार के फंक्शन में आलिया ने सभी के साथ खूब मस्ती की थी. वहीं शनिवार को संगीत में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ स्टेज पर डांस किया था. आलिया ने टीम ब्राइड के साथ छलका छलका गाने पर डांस किया. उनके डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

आपको बता दें अनुष्का ने बॉलीवुड में फिल्म वेडिंग पुलाव से कदम रखा था. उसके बाद वह शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में सपोर्टिंग रोल में नजर आईं थीं. वहीं आदित्य ने इंदू की जवानी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और तुम बिन 2 में काम किया है. अनुष्का और आदित्य ने वेब सीरीज फितरत में साथ में काम किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights