पांच बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
दिल्ली- एनसीआर। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एएनटीएफ ने मादक पदार्थ मारिजुआना की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 22.951 किलोग्राम मारिजुआना व एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। बरामद मारिजुआना की अनुमानित कीमत भारतीय बाजार में करीब 12 लाख रुपये है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
गांव पुराना हैबतपुर, गौतमबुद्ध नगर, यूपी निवासी मुन्ना पुत्र चंद्रावली झा पिछले 6-7 वर्षों से मारिजुआना की तस्करी कर रहा था। वह दिल्ली एनसीआर में इसकी आपूर्ति कर रहा था। वह विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश के वन क्षेत्र में नक्सलियों से मादक पदार्थ खरीद कर निजी कार एसएक्स4 से तस्करी करता था। हाल ही में उसकी कार को नक्सलियों द्वारा माल की शिफ्टिंग के दौरान आंध्र प्रदेश के देवरापल्ली पुलिस स्टेशन थाना क्षेत्र मेें छीन लिया था। इसके बाद से वह टैक्सी के माध्यम से काम करने लगा।
पैरोल जंपर है एक आरोपी
आरोपी मुन्ना पहले से दो एनडीपीएस मामलों में शामिल रहा है। पहला मामला दिल्ली का है, जबकि दूसरा मामला नोएडा में वर्ष 2023 में दर्ज किया गया था। दिल्ली वाले मामले में उसे दिल्ली में अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था, लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया और पैरोल जंप कर गया था। धर्मेंद्र शाह व नीरज कुमार के खिलाफ एनडीपीएस का एक-एक व मुन्ना के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।