पशु अधिकार कार्यकर्ता भूमिका गुप्ता को एफआईआर दर्ज करवाने के बाद भी मिली धमकी
भूमिका गुप्ता ने 11 फरवरी 2025 को सुबह 9:45 बजे सोसायटी परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान मनोज , मयंक खत्री, प्रदीप तुशीर और राजेश मान के खिलाफ उनके और परिवार के खिलाफ हिंसक, आपराधिक और अभद्र कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
न्यूज इंडिया 9 संवाददाता ने जब भूमिका गुप्ता से बात की तो मैक्स हाइट सोसायटी की पशु अधिकार कार्यकर्ता ने बताया कि 5 कुत्तों को जहर दिया गया है और तीन को संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है और एक की मौत हो गई है।
भूमिका गुप्ता का बेटा शुभ गुप्ता बेसमेंट में समुदाय के कुत्तों को खाना खिला रहा था, तभी मनोज खत्री और मयंक खत्री उसके पास पहुंचे और गंभीर धमकी देते हुए कहा: ‘अपने माता-पिता से एफआईआर वापस लेने के लिए कहो, नहीं तो मैं उन्हें पूरी तरह से मिटा दूंगा ताकि उन्हें पता भी न चले कि वे कभी थे भी या नहीं।
आरोपियों के खिलाफ पहले भी मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अपनी सुरक्षा के डर से शुभ गुप्ता ने अपनी मां को फोन किया। उसके माता-पिता मौके पर पहुंचे और पाया कि मनोज और मयंक ने उसके बेटे के साथ मारपीट की , उसके मुंह, सिर और घुटनों पर मुक्का मारा व साथ ही गौ रक्षा दल के दो युवाओं के साथ भी मारपीट की जिस वक्त 112 के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे |
इस हिंसा और धमकी के कारण, सोसायटी परिसर में विवाह समारोह में भारी हंगामा हुआ। अराजकता के दौरान, भूमिका के साथ आरोपियों ने छेड़छाड़ की। भूमिका और उसके परिवार को आरोपियों ने खुलेआम धमकी दी, जब वे पुलिस स्टेशन जा रहे थे, और कहा कि अगर उन्होंने अब और शिकायत दर्ज कराई, तो स्थिति बहुत खराब हो जाएगी और उसे और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह उजागर करना महत्वपूर्ण है कि मनोज खत्री अक्टूबर 2024 में दायर चार्जशीट के अनुसार पहले से ही जमानत पर बाहर है, और उसके कृत्य स्पष्ट रूप से जमानत शर्तों का उल्लंघन करते हैं।
एस.एच.ओ राई , कुंडली थाना ने कहा कि पुलिस मामले कि जांच कर रही है और क़ानून का उलंघन करने वालो के खिलाफ कानूनन कार्यवाही की जाएगी |