बॉलीवुडमनोरंजन

‘एनिमल’ को लगा बड़ा झटका! अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं होगा फिल्म का Uncut वर्जन, जानें पूरा मामला

दिल्ली: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म जिसमें रणबीर कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी। एनिमल ने थिएटर में धूम मचा दी है। अब दर्शकों के लिए फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। खास बात बता दे की उन फैंस को तो फिल्म का इंतजार है ही जिन्होंने थिएटर में इसे नहीं देखा, लेकिन थिएटर में देखने वाले फैंस भी फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि ओटीटी पर आने वाला वर्जन अनकट होगा। जिसमें कई ऐसे सीन भी दिखाए जाएंगे जो थिएटर में नहीं दिखाए गए थे।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएगी फिल्म

पहले खबर आई थी कि एनिमल का अनकट वर्जन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा लेकिन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की तरफ से फिल्म को जोरदार झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स अब उन ओटीटी प्लेटफॉर्म की अनकट का हिस्सा बन गया है। जो CBFC से अप्रूव्ड फिल्मों को स्ट्रीम करते हैं और अनकट वर्जन रिलीज नहीं करता।

इतने मिनट ज्यादा लंबी हुई फिल्म

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल थिएटर में 3 घंटे 23 मिनट 21 सेकंड की दिखाई गई थी, जबकि इसका अनकट वर्जन 3 घंटे 51 मिनट का आने वाला था। वहीं इसकी नेटफ्लिक्स पर काम से कम 8 सप्ताह तक स्ट्रीम होने की उम्मीद लगाई जा रही थी। इसके साथ ही बता दे की CBFC ने एनिमल को ए सर्टिफिकेट देते हुए 5 से 6 बदलाव के साथ रिलीज करवाया था। जिसके बाद फिल्म में करीब 28 मिनट का सीन कट गया था। जिसको अनकट वर्जन में लोगों तक पहुंचा जाने वाला था। ऐसे भी सोचने वाली बात यह है कि कौन सी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर यह फिल्म आएगी।

आखिर में बता दे कि अभी तक एनिमल के मेर्क्स की तरफ से ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है की फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म का डिजिटल पार्टनर नेटफ्लिक्स होने की वजह से इसके नेटफ्लिक्स पर नजर आने की संभावना थोड़ी ज्यादा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights