कर्नाटक: कर्नाटक (Karnataka) में एक बीजेपी नेता पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। उनके कपड़े फाड़ दिए। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें किसी तरह से ग्रामीण से बचाया। हाथियों के हमले (Elephant Attack) से एक महिला की मौत हो गई थी। इसी मामले में बीजेपी नेता गांव पहुंचे थे। कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने नेता पर हमला बोल दिया जिसमें उनके कपड़े फट गए।
कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के मुदिगेरे से बीजेपी विधायक एमपी कुमारस्वामी (MP Kumaraswamy) के कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। एक गांव के कुद्ध लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनके वस्त्र फाड़ दिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सुरक्षित ले जाया गया। ताया जा रहा है कि हल्लेमने गांव में एक महिला की हाथियों के हमले से मौत हो गई थी। इस संदर्भ में वह मृतका के परिजनों से मिलने गए थे।
बताया जा रहा है कि इस इलाके में हाथियों का आतंक काफी ज्यादा है। कई बार हाथियों ने यहां के निवासियों पर हमला किया है। इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस और नेताओं से की जाती है। पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा है। हल्लेमने गांव हाथियों के हमले से महिला की मौत के बाद ग्रामीण में आक्रोश था। जब बीजेपी विधायक मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनसे सवाल-जवाब शुरू कर दिया। ऐसे में संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने उनके कपड़े फाड़ दिएक।