28 से 29 दिसंबर तक सूरजपुर के मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का अयोजन हुआ था
इस अयोजन में ग्रेनो के 11 खिलाडियों को सम्मानित किया |
ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व स्केटिंग कोच आकाश रावल ने बताया की ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के 11 खिलाडियों ने हाल ही में 12 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल में ढाई घंटे नॉन स्टॉप स्केटिंग करके एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया था |
एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अयोजन जूम पर ऑनलाइन के माध्यम से हुआ था |
29 दिसंबर को सांसद खेल स्पर्धा का समापन समारोह हुआ |
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपने जिले के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा मौजूद रहे
ग्रेनो के 11 खिलाडियों को मैडल और प्रमाण पत्र देकर जिले के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने सम्मानित किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी और साथ ही में स्केटिंग कोच आकाश रावल को अवार्ड देकर सम्मानित किया इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली , अल्पेश गर्ग , अभिषेक शर्मा , नितिन शर्मा , विकास पंडित , जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री ऋषि कुमार , जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह उपस्थित रहे |
बच्चों के नाम इस प्रकार है
1) अक्षिता मोहन
जीसस मेरी स्कूल
2) जय अनमोल सिन्हा
विश्व भारती स्कूल
3) मानवेंद्र प्रताप सिंह
केंद्रीय विद्यालय स्कूल
4) लावण्या रावल
बाल भारती स्कूल नोएडा
5) रेहान टुटेजा
एस्टर पब्लिक स्कूल
6) प्रिंस चौधरी
रामीश इंटरनेशनल स्कूल
7) रिशिश सिंह
एस्टर पब्लिक स्कूल
8) पुलकित परासर
एस्टर पब्लिक स्कूल
9) अंशराज मेहता
रयान इंटरनेशनल स्कूल
10) अगस्त्य
एस्टर पब्लिक स्कूल
11) अनुज रावल
एस्टर पब्लिक स्कूल