Noida डीएम के नाम से संदेश भेज अफसरों से ठगी का प्रयास
गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी के नाम से तीन प्रशासनिक अधिकारियों को फर्जी मैसेज भेजकर रुपये ठगने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस मामले में डीएम ने सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है।
सूरजपुर कोतवाली में जिलाधिकारी सुहास एलवाई के स्टेनोग्राफर राकेश की तरफ से आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, किसी व्यक्ति ने खुद को जिलाधिकारी बताकर एक मोबाइल नंबर से जिले के तीन प्रशासनिक अधिकारियों को मैसेज किए थे। इस व्यक्ति ने खाते में पैसा भेजने की डिमांड की। एक अधिकारी ने संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को कॉल कर मिलने के लिए कहा, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद यह मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा। उन्होंने उस आरोपी का पता लगवाने और मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं।
आरोपी की तलाश शुरू
डीएम के स्टेनोग्राफर ने बताया कि जिस नंबर से मैसेज भेजे गए वह नंबर डीएम ने कभी इस्तेमाल ही नहीं किया है। उनकी तरफ से पुलिस को भेजे गए मैसेज के स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराए गए हैं। पुलिस ने मैसेज भेजने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।