अंतर्राष्ट्रीय

आज कीव के दौरे पर जा सकते हैं अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्री! जानें- क्‍या है वजह

यूक्रेन में रूसी सेना (Ukraine) ने दक्षिणी शहर मारियुपोल में सैनिकों और नागरिकों को आश्रय देने वाले एक इस्पात संयंत्र में घुसने की कोशिश की. सामरिक रूप से महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर में प्रतिरोध के आखिरी गढ़ को खत्म करने की इसे रूसी (Russia) कवायद बताया जा रहा है. यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने ऐलान किया कि वह राजधानी कीव में रविवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात करेंगे. बहरहाल, व्हाइट हाउस ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

जेलेंस्की ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस मुलाकात की जानकारियां साझा करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि उन्हें ठोस नतीजे निकलने की उम्मीद है. यूक्रेन में 24 फरवरी को रूसी सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद से अमेरिकी मंत्रियों की कीव की यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी. ब्लिंकन मार्च में पोलैंड की यात्रा के दौरान यूक्रेन के विदेश मंत्री से मुलाकात करने के लिए थोड़ी देर के लिए यूक्रेन आए थे.

रूसी सेना का दक्षिण और पूर्वी यूक्रेन के शहरों पर हमला

ऑर्थोडॉक्स ईस्टर की पूर्व संध्या पर रूसी सेना ने दक्षिण और पूर्वी यूक्रेन के शहरों पर हमला किया. अधिकारियों ने बताया कि रूस ने काला सागर के बंदरगाह शहर ओडेसा पर क्रूज मिसाइलें दागी, जिसमें तीन माह के एक शिशु समेत आठ लोगों की मौत हो गयी. जेलेंस्की ने बताया कि 18 अन्य लोग घायल हुए हैं.

जेलेंस्की ने कहा, आप कल्पना कर सकते हैं कि क्या हो रहा है? वे घटिया हैं. इस बीच, यूक्रेन की सेना ने रविवार को कहा कि उसने खेरसन में रूस की एक कमान चौकी को ध्वस्त कर दिया है. यह दक्षिणी शहर युद्ध की शुरुआत में ही रूसी सेना के कब्जे में चला गया था.यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कमान चौकी पर शुक्रवार को हमला किया गया और इसमें दो जनरल की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी अरेस्तोविच ने एक ऑनलाइन साक्षात्कार में कहा कि हमले के वक्त कमान केंद्र में रूस के 50 वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. रूसी सेना ने इस दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है,

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरस के अगले सप्ताह आमने-सामने बैठकर तत्काल शांति की अपील के लिए रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों से अलग-अलग मुलाकात करने का कार्यक्रम है. क्रेमलिन ने पुष्टि की कि गुटेरस मंगलवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव से मिलेंगे. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी उनकी मेजबानी करेंगे. इसके बाद गुटेरस यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा से मिलने बृहस्पतिवार को यूक्रेन जाएंगे. वह दोनों देशों में संघर्ष विराम की संभावना तलाशेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights