सभी सम्मानित सेक्टर डेल्टा-2 वासियों को अवगत कराया जाता है
सभी सम्मानित सेक्टर डेल्टा-2 वासियों को अवगत कराया जाता है कि रात्रि 3:11 पर एक बोलेरो कार एक नंबर गेट से खतरनाक गति से एंट्री करती है और उसके बाद एल ब्लॉक की कैंटीन पर गई दो नंबर गेट पर भी गई जे ब्लॉक के अंदर भी गई और चार नंबर गेट पर भी गई बरात घर पर भी खड़ी हुई जिसके रिकॉर्डिंग सभी कमरों में कैद होती चली गई ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जो कि किसी प्रकार की रेकी की जा रही हो या और 4: 18 मिनट पर बहुत तेज रफ्तार से तीन नंबर गेट की तरफ गई और गेट को तोड़ते हुए बाहर हो गई गाड़ी चालक की स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है की वह कहीं गलत कार्य को अंजाम देकर भाग रहा हो गाड़ी का नंबर यूपी 16 Bk4706 बोलेरो कार स्पष्ट कैमरा में कैद हो गई है मैं समस्त सेक्टर वासियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने सेक्टर के अंदर 32 कैमरे लगाए जाने में अपना पूरा सहयोग किया इस प्रकार की पूर्व में भी घटनाएं कैद होती रही हैं और कई घटनाओं का खुलासा भी हो चुका है गाड़ी नंबर के आधार पर आरडब्लूए के द्वारा मुकदमा दर्ज भी कराया जा रहा है इस मौके पर मौका मायना मैं उपस्थित महावीर कसाना, मनीष भाटी बीडीसी उपाध्यक्ष, सुधीर कसाना, रविंद्र भाटी बोड़ा की ,अजय, उपस्थित थे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि डेल्टा टू के गेट नंबर 3 की रिपेयरिंग का कार्य कराए जाने की कृपा करें धन्यवाद