व्यापार

Pradhanmantri Kisan Maandhan योजना में मिलती है छोटे किसानों को हर महीने 3000 रुपये की पेंशन, जानें क्या है योजना से जुड़ने की पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली. अगर आप किसान हैं तो आपके लिए काम की खबर है. किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार कई तरह की स्कीम्स चला रही है. इसमें एक खास स्कीम है- ‘पीएम किसान मानधन योजना’ (PM Kisan Maandhan Pension Scheme). यह पेंशन स्कीम है. इस पेंशन स्कीम (pension scheme) के तहत किसानों को हर महीने 3000 रुपये दिए जाते हैं.

पीएम किसान मानधन स्‍कीम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है. इसमें 18 साल से 40 साल तक का कोई भी किसान निवेश कर सकता है. इसके तहत किसान को 3000 रुपये तक की मासिक पेंशन मिलती है. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल…

पीएम किसान मानधन योजना क्या है?
इस योजना की शुरूआत केंद्र सरकार ने 2019 में शुरू किया था. पीएम किसान मानधन योजना को किसान पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता है. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को बुढ़ापे में सही तरीके से जीवन बिताने के लिए सरकार द्वारा पेंशन दी जाती है. इसके तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होते ही उन्हें हर महीने 3000 रुपये की पेंशन धनराशि आर्थिक मदद दी जाती है.

हर महीने 55 रुपये का भुगतान करना होगा
पीएम किसान मानधन योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को हर महीने प्रीमियम भी देना होगा. 18 साल की उम्र के लाभार्थियों को हर महीने 55 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा. वहीं 40 साल की उम्र वाले लाभार्थियों को 200 रुपये का प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

इन किसानों को दी जाती है मदद
पीएम किसान मानधन योजना का लाभ उन लाभार्थियों को भी दिया जाएगा जिसके पास दो हेक्टेयर या इससे कम खेती की जमीन होगी. इस योजना के तहत यदि किसी कारणवस लाभार्थी की मौत हो जाती है तो लाभार्थी की पत्नी को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे.

जानें कैसे करें आवेदन?

    • सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं https://maandhan.in/..
    • अब आपको Click Here to Apply Online पर click क्लिक करना होगा.
    •  यहां आपको Self Enrolment पर क्लिक कर के आगे का प्रोसेस पूरा करना पड़ेगा.
    • पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को 60 साल के बाद पेंशन दिया जाएगा.
    • पीएम किसान (PM Kisan) के लाभार्थी हैं, तो आपको किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी.
    • आपका डायरेक्‍ट रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन स्‍कीम में भी हो जाएगा.

देने होंगे ये डाक्युमेंट्स

  • खेत की खसरा खतौनी
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की पासबुक
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button