आगरा नगर निगम ने ताज महल को भेजा एक करोड़ का नोटिस, कहा- 15 दिन के भीतर करें जमा
आगरा (उत्तर प्रदेश): आगरा में नगर निगम (Nagar Nigam) ने ताजमहल (Taj Mahal) को एक करोड़ से अधिक रुपये का नोटिस भेजा है. नोटिस में गृहकर, जलकर और सीवर कर इत्यादि शामिल है. अधिकारियों के मुताबिक, अकेले गृहकर के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपये का नोटिस पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है. नोटिस में 15 दिन के अंदर यह गृहकर जमा करने को कहा गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, आगरा (ASI) के अधिकारियों के अनुसार, गृहकर का एक नोटिस एत्माद्दौला स्मारक को भी भेजा गया है. संरक्षित स्मारक एत्माद्दौला को यह नोटिस एत्माद्दौल फोरकोर्ट के नाम से भेजा गया है.
इस संबंध में पूछे जाने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में अधीक्षक डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल और एत्माद्दौला के संबंध में भेजे गये नोटिस का जवाब देकर स्थिति स्पष्ट की जाएगी. उन्होंने कहा कि ताजमहल और एत्माद्दौला राष्ट्रीय स्मारक है और यह केंद्र और राज्य सरकार की संपत्ति हैं. उन्होंने संभावना जताई कि नगर निगम द्वारा कर गणना के लिये लगाई गयी एजेंसी की गलती से ऐसा हुआ होगा.
पुरातत्व विभाग नगर निगम को जवाब भेजकर स्थिति स्पष्ट कर देगा. इस बाबत सहायक नगर आयुक्त सरिता सिंह ने बताया, “साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी को गृह कर गणना की जिम्मेदारी दी गयी है. गूगल मैपिंग के चलते कुछ जगह गड़बड़ी पता चली है. इसकी जांच करायी जा रही है.”