ट्विटर और मेटा के बाद गूगल भी छंटनी की तैयारी में, नौकरियों में हो सकती है 10,000 तक कटौती
आईटी कंपनियों पर छंटनी के बादल हटते नहीं दिखाई दे रहे हैं. Meta, Amazon, Twitter जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब Google भी अपने कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google की पैरेंट कंपनी Alphabet कथित तौर पर खराब प्रदर्शन करने वाले 10,000 कर्मचारी या 6 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रही है. द इन्फॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपनी नई रैंकिंग और परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट प्लान के जरिए 10,000 कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रहा है.
बोनस भी रोक सकते हैं मैनेजर
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक नए परफॉरमेंस मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए अगले साल की शुरुआत में कमजोर प्रदर्शन करने वाले हजारों कर्मचारियों को निकाला जा सकता है. मैनेजर्स इन रैंकिंग्स का इस्तेमाल करके उन्हें बोनस या स्टॉक ग्रांट्स देने से भी रोक सकते हैं.
अल्फाबेट ने नहीं की है कोई टिप्पणी
इस नए सिस्टम में एल्फाबेट ने मैनेजर्स को 6 फीसदी या 10,000 कम प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को इस नए सिस्टम के जरिए कैटेगरी में बांटने को कहा है. इस नए सिस्टम से उन कर्मचारियों के रेटिंग को भी कम किया जा सकता है. हालांकि, Alphabet ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है.