ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
बिजलीघर की सरकारी जमीन पर प्राइवेट कंपनी द्वारा अवैध कब्जा करने के संबंध में विज्ञापन
निवेदन है कि Kisaan DIE Tech Private Limited Company जिसका पता A7,7/4, And Electro Steel Compund S.S.G.T.Road Industrial Area Ghaziabad (U.P) 201009 India है। इस कम्पनी के द्वारा बिजली घर की जमीन पर कब्जा कर रही है जबकि कंपनी की जमीन मानक के अनुरूप कम निकलती है लेकिन यह कंपनी बिजली घर की जमीन पर ज्यादा जमीन पर कब्जा कर रही है अतः आपसे अनुरोध है इस कंपनी की जमीन की जांच व नाप कराकर उचित कार्रवाई कराने की कृपा करें। जब तक जांच पूरी ना हो जाए तब तक इस कंपनी का बिजली घर की जमीन पर चल रहे निर्माण को रुकवाने की कृपा करें। इस सभी प्रकरण को ध्यान में रखते हुए आपसे अनुरोध है उचित कार्रवाई कराने की कृपा करें।