ग्रीन एनर्जी से लेकर ट्रांसपोर्ट सेक्टर तक Adani Group करेगा 150 बिलियन डॉलर का निवेश
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) देश में 150 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना पर काम कर रहे है. अडानी ग्रुप (Adani Group) की योजना में ग्रीन एनर्जी (Green Energy), डेटा सेंटर (Data Centre), एयरपोर्ट (Airport), हेल्थकेयर (Healthcare) के साथ कई और सेक्टरों में 150 बिलियन डॉलर का निवेश करने की है. इसके पीछे अदाणी ग्रुप का सपना 1 ट्रिलियन डॉलर का वैल्यूएशन को हासिल करना है.
कुछ सालों में होगा बड़ा निवेश
मालूम हो कि अडानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल अधिकारी (CFO) जुगेशिंदर सिंह ‘रॉबी’ ने नई दिल्ली में वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में इस बारे में जानकारी दी है. जुगेशिंदर सिंह ने कंपनी की विस्तार योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन, ट्रांसमिशन, ट्रांसपोर्ट, एयरपोर्ट, ग्रीन एनर्जी और हेल्थकेयर सेक्टर में ग्रुप अगले कुछ सालों में बड़ा निवेश करने वाला है.
इतना होगा निवेश
जुगेशिंदर सिंह का कहना है कि अगले 5 से 10 सालों में अडानी ग्रुप ग्रीन हाइड्रोजन कारोबार में 50 से 70 बिलियन डॉलर और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में 23 बिलियन डॉलर, इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन सेक्टर में 7 बिलियन डॉलर, ट्रांसपोर्ट सेक्टर में 12 बिलियन डॉलर और 5 बिलियन डॉलर रोड सेक्टर में निवेश करने जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अडानी ग्रुप Edge ConneX के साथ मिलकर डाटा सेंटर में 6.5 बिलियन डॉलर निवेश करने जा रहा है. साथ ही ग्रुप एयरपोर्ट में 9-10 बिलियन डॉलरऔर अडानी फाउंडेशन के साथ मिलकर 7 से 10 बिलियन डॉलर हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश करने की योजना पर काम कर रहा है.
1 ट्रिलियन डॉलर टारगेट
आपको बता दें कि अडानी ग्रुप का साल 2015 में बाजार मूल्यांकन करीब 16 बिलियन डॉलर था, जो साल 2022 में बढ़कर 260 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. सिर्फ 7 साल में अडानी ग्रुप की सम्पति में 16 गुना इजाफा हुआ है. जुगेशिंदर सिंह का कहना है कि एक ग्रुप के रूप में हमारे पर कई कंपनियां हैं. ग्रुप का मूल्यांकन 1 ट्रिलियन डॉलर होना टारगेट बना कर काम किया जा रहा है.