सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार कर भेजा जेल

हरियाणा। वैशाली जिले के बालीगांव थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक सात वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति पड़ोसी बताया गया है, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया गया कि घटना तब हुई, जब बच्ची 10 रुपये घर से लेकर घर के ही पास दुकान में बिस्किट खरीदने जा रही थी। उसी समय आरोपी द्वारा नाबालिग को अपहरण कर लिया गया और उसका मोबाइल छीन कर पड़ोस के ही मक्के के खेत में फेंक दिया गया। उसके बाद आरोपी के द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। बहुत देर तक जब बच्ची बिस्किट लेकर अपने घर नहीं लौटी तो परिवार वाले आसपास खोजबीन शुरू किए। इसके बाद बच्ची को बेहोशी की हालत में परिवार वालों ने बरामद किया। वहीं, तुरंत बच्ची को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा बच्ची का इलाज किया गया है।
इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। स्थानीय थाने के पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गई और दुष्कर्म की घटना को लेकर FIR भी दर्ज कर लिया है। इसी दौरान पूरे मामले की जांच के दौरान आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ में घटना के बारे में स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपी के बारे में बताया गया कि इससे पहले भी घटना को गांव में ही अंजाम दे चुका है।
आरोपी साल 2013 में पड़ोसी के साली के साथ भी छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था। उस समय स्थानीय लोगों के द्वारा पंचायत कर पूरे मामले को समझौता करवा दी गई थी। लेकिन 2014 में एक बच्ची के साथ छेड़खानी किया था। उस मामले में पुलिस ने जेल भेज दिया था। आरोपी शादीशुदा है, एक बेटी दो बेटी हैं। बड़ी बेटी की शादी दो साल पहले कर चुका है।