दो भाइयों की हत्या का आरोपी 13 साल बाद गिरफ्तार
25 हजार रुपये का इनाम था घोषित
अलीगढ़। थाना गोंडा क्षेत्र के 13 साल पुराने दोहरा हत्याकांड में 25 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी को पुलिस ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्तमान में राजीव काॅलोनी, थाना सेक्टर- 58, बल्लभगढ़, जनपद फरीदाबाद में रह रहा था। उस पर मथुरा के दो भाइयों की हत्या का आरोप लगा था।
एएसपी इगलास भंवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि मथुरा के नौहझील थानाक्षेत्र के भैरई निवासी नरेंद्र ने 2012 में थाना गोंडा में अपने भाई राजवीर निवासी भालई, थाना सुरीर और जयवीर निवासी भैरई थाना नाैहझील, मथुरा की गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी हरेंद्र निवासी हीरपुर हुसैनपुर, गोंडा तब से ही पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।